किसानों पर फिर टूटा आग का कहर, 15 एकड़ की फसल जलकर खाक

jabalpur-news-fire-in-crops-

 जबलपुर| जबलपुर में किसानों के लिए गर्मी का मौसम तबाही लेकर आया है। भीषण गर्मी में जैसे तैसे किसान अपनी गेहूं की फसलें कटवाकर सहकारी समितियों में बिकने के लिए पहंुचा रहे हैं वहीं खेतों में खड़ी फसलों पर आग का कहर है। इस बार बरगी विधानसभा के बिजौरी गांव में खेत में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते 15 एकड़ में लगा गेहूं राख हो गया। 

इस दौरान ग्रामीणों और किसानों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आसपास के खेतों में लगी 50 एकड़ से ज्यादा की फसल हो बचा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था लेकिन एक घंटे बाद भी दमकल के वाहन मौके पर नहीं पहंुचे। बिजौरी गांव के नन्हे सिंह सहित करीब चार किसानों की फसल आग से खाक हुई है जिससे उन्हें लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। दो दिन पहले हुई बारिश में भी जिले के सैकड़ों किसानों की फसल पानी में भीग गई थी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन भी इन दिनों किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News