Jabalpur News : छात्रा ने स्कूल में खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला
तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिवार वालों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है कि आखिर क्यों छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी की है।
Jabalpur News : जबलपुर के साह नाले में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा की आज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को छात्रा जब अपने भाई के साथ स्कूल गई थी वहां पर उसकी अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर को 16 वर्ष की छात्रा ने दम तोड़ दिया।
यह है मामला
तिलवारा थाना पुलिस को छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू चौधरी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। कल किसी काम से अपने भाई के साथ भाई स्कूल गई थी, वहां पर उसको अचानक ही उल्टी होने लगी। बहन की तबीयत बिगड़ते देख भाई उसे सीधे अपने घर लाता है जहां पर की छात्रा की मां ने जब उससे पूछा तो छात्रा बताती है कि उसने चूहे मार दवा खा ली है।
संबंधित खबरें -
इतना सुनते ही छात्रा के परिवार वाले इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज ले जाते हैं, जहां पर की आईसीयू में भर्ती करने के बाद उसका इलाज किया जाता है। आज इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिवार वालों के बयान दर्ज कर जांच की जा रही है कि आखिर क्यों छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी की है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट