जबलपुर, संदीप कुमार। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक जो कि अभी केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद है, उसके परिवार वालों का अब नया कारनामा सामने आया है। दरसल केरल क्राइम ब्रांच की टीम आज अब्दुल रज्जाक के दामाद को गिरफ्तार करने के लिए जबलपुर पहुंची है। हालांकि केरल पुलिस के हाथों से आरोपी भाग निकला है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रज्जाक का दामाद और बेटी वर्तमान में तुर्की देश में छिपे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – 31 मार्च तक अगर आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया तो देना पड़ेगा जुर्माना
1 करोड़ 80 लाख रु की ऑनलाइन ठगी की थी शाकिब ने
अब्दुल रज्जाक का दामाद साकिब ने वर्ष 2019 में केरल के कोऑपरेटिव बैंक का पासवर्ड चोरी करके उससे 18000000 रुपए ऑनलाइन ठग लिए थे। जब इसकी शिकायत केरल क्राइम ब्रांच पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने जांच कर इसका खुलासा किया कि साकिब ने ही 1 करोड़ 80 लाख रु अपनी पत्नी अजरा निकहत के खाते में भेजे थे।
यह भी पढ़ें – वर्दी का रौब दिखाते हुए मानसिक रोगी का कॉलर पकड़कर दरोगा ने सरेआम उसे घसीटा
केरल पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत ऑनलाइन ठगी के इन रू से आतंकी फंडिंग की गई होगी। इसी की पुष्टि के लिए केरल क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर पहुंची। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि साकिब साइबर टूर्की का अंतरराष्ट्रीय ग्रुप भी चला रहा है। केरल पुलिस को आशंका थी कि मल्लपुरम से भागने के बाद साकिब अपनी पत्नी को लेकर जबलपुर आया होगा और इसी आशंका के आधार पर केरल क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर पहुंची है।
यह भी पढ़ें – Mandsaur News: कानून हाथ मे लेने वालों से सख्ती से निपट रही पुलीस, अपराधियों के मकान चली प्रशासन की जेसीबी
इस दौरान पुलिस ने यहां पर कई जगह दबिश दी। पुलिस ने भी केरल पुलिस का पूरी तरह से सहयोग किया। जानकारी के मुताबिक साकिब अब्दुल रज्जाक के छोटे भाई का दामाद है और अब्दुल रज्जाक को उस पर पूरा भरोसा था। इतना ही नहीं अब्दुल रज्जाक के दुबई, तुर्की, सीरिया और अन्य देशों में जो कारोबार फैले हैं जिसे साकिब संभाला करता था।