जबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का नुकसान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर के पटाखा मार्केट में आग लगने के कारण लाखों रुपये के पटाखे जल गए। आग पर काबू पाया जा चुका है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

जबलपुर के करोंदा में स्थित पटाखा बाजार में आज शाम को अचानक ही भीषण आग लग गई। दुकानों में रखें पटाखे भी धमाके के साथ फटने लगे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल वाहन पहुंचे।

दमकल की टीम ने आग (पर काबू पा लिया है। आगजनी की घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। आग की चपेट में कई दुकानों के आने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। लाखों रुपये के पटाखे जलकर खांक हो गया है।

क्या है वजह? (Jabalpur News)

आगजनी की घटना के पीछे की वजह अभी भी अज्ञात है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी की शरारत है। जिसके कारण पटाखा दुकानों में आग लगी है। वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रशासन की टीम (Jabalpur Fire)

घटना की सूचना मिलते ही इधर माढ़ोताल सहित विजयनगर, गोहलपुर थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुँचें।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News