जबलपुर के करोंदा में स्थित पटाखा बाजार में आज शाम को अचानक ही भीषण आग लग गई। दुकानों में रखें पटाखे भी धमाके के साथ फटने लगे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर करीब आधा दर्जन दमकल वाहन पहुंचे।
दमकल की टीम ने आग (पर काबू पा लिया है। आगजनी की घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। आग की चपेट में कई दुकानों के आने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। लाखों रुपये के पटाखे जलकर खांक हो गया है।
क्या है वजह? (Jabalpur News)
आगजनी की घटना के पीछे की वजह अभी भी अज्ञात है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी की शरारत है। जिसके कारण पटाखा दुकानों में आग लगी है। वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रशासन की टीम (Jabalpur Fire)
घटना की सूचना मिलते ही इधर माढ़ोताल सहित विजयनगर, गोहलपुर थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुँचें।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट