MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Jabalpur News : बरेली के लुटेरे नहीं कर पाए जबलपुर में लूट, क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर पिटाई

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur News : बरेली के लुटेरे नहीं कर पाए जबलपुर में लूट, क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर पिटाई

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के मदन महल थाना स्थित एमएलबी स्कूल के पीछे जेडीए क्वार्टर में लूट के इरादे से कुछ युवक एक घर में घुसे थे परंतु क्षेत्रीय जनों के हंगामे के बाद लूट की घटना नहीं हो पाई। मौका ए वारदात पर क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर धुनाई की जिसके बाद पुलिस पहुंची और दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में लिया है।

यह भी पढ़े…Guna News: कॉलोनाइजर के खिलाफ कोतवाली पहुंची महिलाएं, बोली दो बार आ चुके नहीं हो रही कोई सुनवाई

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी काफी दिनों से लूट करने के इरादे से लुटेरे शहर में डेरा जमाए हुए थे और रेकी कर रहे थे आज दोनों सूरज महावत नाम के युवक के घर लूट के इरादे से युवक घुसे थे। जैसे ही लुटेरों में एक युवक ने महिला के मुंह पर कट्टा अड़ाया, महिला के मुंह से चीख निकल गई और क्षेत्रीय जनों ने यह आवाज सुन ली जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर स्थानीय जन पहुंच गए और लुटेरों में दो युवक गिरफ्त में आ गए।

यह भी पढ़े…Jammu & Kashmir News : उधमपुर में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत,14 घायल

पुलिस की पूछताछ में युवकों ने यह बात स्वीकारी है कि वह बरेली से शहर में काफी दिनों से जमे हुए थे और लूट के इरादे से जिस घर में घुसे थे वहां उन्हें कई तोला सोना और पैसा होने का पता चला था। उनके पास भारी मात्रा में हथियार व भेष बदलने के लिए दाढ़ी मूछ पाई गई हैं l पुलिस मामले की जांच कर रही है।