MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Jabalpur News : अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस बरामद

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur News : अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस बरामद

Jabalpur News : जबलपुर में सेल्स टैक्स ऑफिस के पास से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहाँ पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पिस्टल एवं 3 जिन्दा कारतूस जप्त कर कारवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा उर्फ नीरज सोनकर पिस्टल लेकर सेल्स टैक्स ऑफिस के सामने खड़ा हुआ है। सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबा उर्फ नीरज सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी शिव पावर्ती मंदिर के पास भरतीपुर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में पिस्टल जिसकी मैगजीन में 2 कारतूस लगे मिले। आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुए, पिस्टल के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने एक अन्य पिस्टल शिवम उर्फ शिवांश गुप्ता को देना बताया।

शिवम उर्फ शिवांश गेट नम्बर 4 के पास खड़े होने की जानकारी लगने पर तत्काल गेट नम्बर 4 के पास दबिश देकर शिवम उर्फ शिवांश गुप्ता को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड मिला, जिसे जप्त करते हुए दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट