Jabalpur News : जबलपुर से 40 किलोमीटर दूर पाटन क्षेत्र के कटरा गांव में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी । घटना 21 जुलाई की हैं। संदीप की मौत की वजह पत्नी और ससुराल पक्ष बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने से पहले मृतक युवक का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वह अपनी हालात का जिम्मेदार उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों का बता रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मृतक की पत्नी कुछ महीने पहले अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। मृतक संदीप चौधरी उसे घर लेने के लिए ससुराल गया। पर उसे ससुराल से भगा दिया गया। संदीप को अपमान बर्दास्त नहीं हुआ। उसने घर आकर सल्फास खा लिया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। कटरा गांव में रहने वाले संदीप का करीब चार साल पहले विवाह हुआ था। सात महीने से संदीप की पत्नी अपने माता-पिता के घर जटवा गांव में रह रही थी। 21 जुलाई को संदीप अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया। वहां उसके ससुराल वालों ने उसे बेइज्जत किया। संदीप पत्नी को ले जाना चाहता था पर वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसी बात के दुख में उसने ऐसा कदम उठाया था।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम कटरा बेलखेड़ा में रहने वाले एक युवक संदीप चौधरी के मृत्यु के चार दिन बीत जाने के बाद संदीप के पिता ने पाटन थाने पहुंचकर सारी घटना की सूचना पुलिस को दी थी पिता का कहना था कि ससुराल से लौटकर आने के बाद सल्फास खा लिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी मृतक ने वीडियो में जिन चार व्यक्तियों के नाम लिए थे सास-ससुर,मामा ससुर,मौसा ससुर के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट