जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने जब सतीश सनपाल (Satish Sanpal) से जुड़े सटोरियों एवं परिचितों को हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि सतीश सनपाल ने 32 बैंकों में अपने परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर बैंक खाते खोल दिए थे और इन बैंक खातों में सट्टे की रकम का लेनदेन होता था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि सतीश सनपाल के एक्सिस बैंक, यस बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक में फर्जी फर्मो के नाम पर 2 करोड़ 10 लाख रु रखे हुए थे जिसे की सीज किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी सतीश सनपाल पर मध्य प्रदेश पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। सतीश सनपाल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद अब जबलपुर पुलिस ने सनपाल के बैंक खातों को भी सीज करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आज सनपाल के 32 बैंकों में रखे तकरीबन 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार रु जप्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है।
यह भी पढ़े…भोपाल: बिल्डिंग तोड़ते वक्त हुआ बड़ा हादसा, मलबे के अंदर दबे कई मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को थाना मदनमहल पुलिस ने 2 सटोरिया दीपक पटेल और सुनील ठाकुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल-1 टीवी-1 सेटअप बॉक्स-बाइक सहित नगदी रु मिले थे, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ये सभी लोग सट्टे का लेनदेन व्हाट्सएप के माध्यम से करते थे। पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज निक्की जैन की तलाश शुरू कर दी है।





