ऑनलाइन दुकान में लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) ऑनलाइन दुकान में लूट करने वाले दो आरोपियों को माढ़ोताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक शातिर अपराधी हैं जो कि पहले भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों का नाम सिकंदर और राहुल है जो कि गोहलपुर और अधारताल के रहने वाले हैं। 9 तारीख की रात को दोनों ही आरोपियों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर ऑनलाइन दुकान के मालिक अंकुर को धमकाते हुए तकरीबन दों हजार रुपए लूट ले गए। आरोपियों का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

यह भी पढ़े…IMD Alert : लो प्रेशर-3 चक्रवाती सिस्टम सक्रिय, महाराष्ट्र सहित 17 राज्यों में 16 सितंबर तक बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट, 3 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कल अंकुर साहू अपनी एम.पी आनलाईन की दुकान जो कि आई टी आई के सामने है वँहा बैठे हुए थे तभी दो लडके मुँह पर सफेद कपडा बांध कर आए और पिस्टल कि की नोक पर दुकान मे रखें डेढ-दो हजार रुपये निकाले इसके बाद दोनों दुकान की तलाशी लेने लगे और जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो दुकान में तोड फोड करते हुए दो मानीटर व प्रिंटर नीचे गिरा दिये, इसी बीच अंकुर का भाई अंकित आ गया जहाँ उसने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो हांथ पर चाकू से वारकर फरार हो गए। आरोपी सिकंदर और राहुल ने भागते -भागते दुकान के बाहर पिस्टल से फायरिंग भी की।

यह भी पढ़े…कुछ ही मिनटों में बनाएं कॉर्न चीज ब्रेड पकौड़ा रेसिपी

थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी माढ़ोताल घटनास्थल पहुँची जहाँ अंकुर के बताए गए हुलिया पर दोनों ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आज सिकंदर चौधरी चंडालभाटा थाना गोहलपुर निवासी और राहुल अधारताल निवासी को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल और चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके पुराने मामले भी खंगाले जा रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News