JABALPUR : पुलिस ने दिए वाहन चालकों को गुलाब के फूल, लोग हुए हैरान

JABALPUR POLICE NEWS :  पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल की संख्या को कम करने हेतु दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के सम्बंध मे जागरूकता लाये जाने हेतु दो मार्गों को हेलमेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन बनाया है।

नई पहल 

नई पहल के तहत 1 जनवरी 2024 से जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि से चर्चा करते हुये दो मार्ग 1- थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक, 2-थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिग प्वाईट लगाये जायेंगे, उक्त मार्ग पर बिना हैल्मेंट दुपहिया वाहनं एवं सीट बैल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, चिन्हित दोनों मार्गो पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य होगा।

पुलिस ने किए वाहन चालकों को फूल भेंट 

साल के पहले दिन सोमवार 1 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह  के मार्गदर्शन में चिन्हित उपरोक्त दोनों मार्गो पर बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट का कडाई से पालन कराने हेतु व्यापक पुलिस व्यवस्था लगायी गई, नियमों का  कडाई से पालन कराया गया तथा यातायात नियमों का पालन करते हुये हैल्मेट लगाकर दुपहिया वाहन एवं सीट बैल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब के फूल भेंट किये गये तथा बिना हैल्मेट एवं बिना सीट बेैल्ट लगाये वाहन चलाने वालों को समझाईश दी गयी।

एसपी की अपील 
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह  ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगाये।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News