जबलपुर : केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले – मध्यप्रदेश में शराबबंदी होगी या नहीं इसका उत्तर तो मेरे पास नहीं

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूरी तरह से निराउत्तर हो गए, मीडिया के सवाल का वह शराबबंदी को लेकर जवाब नहीं दे पाए, केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश में सस्ती हो रही शराब को लेकर कई बड़े बयान दिए है,आज जबलपुर अल्प प्रवास दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होगी या नहीं इसका उत्तर तो मेरे पास नहीं है पर यह देखा जा रहा है कि आज पूरे प्रदेश में दुनिया में, होटल में इसके बिना नहीं चल पा रहा है इस विषय में पूरी तरह से समझना होगा, पर यह जरूर है कि मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा किनारे शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

यह भी पढ़े…Indore news: पत्नी के इल्जामों से परेशान पति फांसी के फंदे पर झूला

उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में है बाकी यह नहीं पता कि अन्य स्थानों में क्या नियम और दिशा निर्देश है सरकार के, वही शराब के दामों में कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि इसके विषय में मुझे नहीं पता, यह पूछना होगा शराब पीने और पिलाने वालों से, मुझे तो शराब का दाम भी नहीं पता,पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी के बयान पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि अगर प्रदेश में शराब बंद हो जाएगी तो फिर धंधा कैसे चलेगा, हां यह जरूर है कि शराब को लेकर कुछ नियम जरूर बनना चाहिए,अगर शराब बंद हो जाएगी तो फिर सरकार को राजस्व कहां से मिलेगा, हर राज्य के राजस्व का एक स्रोत होता है इसी तरह से मध्य प्रदेश में राजस्व का मुख्य स्त्रोत शराब है ऐसे में अगर शराब बंद की जाएगी तो धंधा कहां से होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News