जबलपुर
राज्य सरकार के निर्देश पर भू माफियाओ के खिलाफ प्रदेश भर में जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।आज भी जबलपुर में भूमाफियाओ पर कार्यवाही जारी रही।जिला प्रशासन ने भूमाफिया बिल्डर प्रमोद जैन के अवैध निर्माण तोड़ कर ढाई एकड़ जमीन मुक्त करवाई है।जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रु आकि गई है।जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस-राजस्व और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर विजय नगर लामती में बिल्डर प्रमोद जैन के अवैध मकान तोड़े।बताया जा रहा है कि बिल्डर प्रमोद जैन ने खूनी नाले में अवैध कब्जा कर वहाँ पर कई मकान बना रखे थे।आज दोपहर जैसे ही जिला प्रशासन का अमला भूमाफिया से जमीन मुक्त करवाने पहुँचा वैसे ही बिल्डर ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर कार्यवाही रुकवाने के लिए कई नेताओ को फोन लगा लिए पर जिला प्रशासन ने किसी की नही सुनी और कुछ ही देर में ढाई एकड़ जमीन को बिल्डर से मुक्त करवा दिया।हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर भूमाफियाओ के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।