स्कूल के पास शराब दुकान का विरोध, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

Published on -
liquor-shop-near-school-villagers-sabotage

जबलपुर| बेलखेड़ा थाना के पिपरिया कला ग्राम में आक्रोशित ग्रामीणों ने देशी शराब की दूकान न हटने से वहाँ तोड़फोड़ कर दी। मामला आज दोपहर का है जब अचानक ही गाँव की सैकड़ो महिलाएं देशी शराब दुकान के पास पहुँची और दूकान में घुसकर पहले तो शराब की पेटियों को बाहर निकाला और फिर शराब की बोतलों को सड़क पर फोड़ दिया। इधर विवाद की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही बेलखेड़ा थाना पुलिस का बल  भी मौके पर पहुँच कर स्थिति को काबू करने में जुट गया है। 

जानकारी के मुताबिक पिपरिया कला में जो देशी शराब दूकान है उससे ही लगा शासकीय माध्यमिक स्कूल भी है लिहाजा स्कूल के पास से शराब दुकान हटाने के लिए ग्रमीणों ने कई बार आंदोलन भी किया था इतना ही नही हाल के दिनों में पिपरिया कला के सभी ग्रमीण मिलकर कलेक्टर छवि भारद्वाज से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौपते हुए मांग की थी कि स्कूल के पास से शराब दुकान हटवाई जाए।कलेक्टर से शिकायत के बाद भी जब शराब दुकान नही हटी तो आज पिपरिया कला के ग्रमीण और महिलाएं देशी शराब दूकान पहुँची और दूकान में तोड़फोड़ की।शराब दुकान संचालक का ये भी आरोप है कि दुकान में रखे पैसे भी ग्रामीणों के द्वारा लूटे गए है।फिलहाल विवाद के बाद दुकान के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है साथ ही दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये विवाद करने वालो की पहचान भी की जा रही है।हम आपको बता दे कि जल्द ही शराब दुकान का नया ठेका होना है ऐसे में ग्रमीण नही चाह रहे है कि एक बार फिर स्कूल के पास शराब दुकान खुले और वहाँ पर शराब बिके।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News