जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर और सागर की EOW टीम की छापामार कार्रवाई जारी है, इस कार्रवाई में समिति प्रबंधक राजू जायसवाल के घर से 10 लाख से ज्यादा नकदी मिली है। जबकि इस राजू का मासिक वेतन 9 हजार है। वही आरोपी यहां से इटका, नैनपुर में दुकान एवं गोदाम, नैनपुर में मकान, निवारी, मण्डला में दुकान एवं गोदाम, 6 जमीनों के दस्तावेज, 3 चार पहिया पिकअप वाहन तथा दो टू व्हीलर की जानकारी सामने आयी है। गौरतलब है कि जबलपुर और सागर की EOW टीम ने एक साथ शनिवार सुबह अलग अलग 5 जगहों पर छापामार कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें…. EOW Raid : टाइम कीपर-समिति प्रबंधक के पास आय से 1100 प्रतिशत अधिक संपत्ति, EOW सागर और जबलपुर की बड़ी कार्रवाई, 5 स्थानों पर सर्चिंग जारी, जानें अपडेट
इस कार्रवाई में नैनपुर मंडला निवासी समिति प्रबंधक राजू जायसवाल यहाँ सर्च कार्यवाही की जा रही है, जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी समिति प्रबंधक राजू जायसवाल द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 1100 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है, प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी राजू जायसवाल एवं इनकी पत्नि श्रीमति संगीता जायसवाल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना मोमेन्द्र कुमार निरीक्षक द्वारा की जा रही है, न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद आज शनिवार की सुबह आरोपी के निवास स्थान नैनपुर में सर्च कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें…. MP Tourism : आज से खुला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, सैर करने पहुंचे पर्यटक, मढ़ई में इस तरह हुआ स्वागत
वही सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने निवाड़ी के जल संसाधन विभाग में पदस्थ टाइम कीपर के निवास पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार को प्राप्त शिकायत की जाँच ईओडब्ल्यू की सागर टीम से कराई गई, जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 110 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है, प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी एवं इनके पुत्र नरेन्द्र मिश्रा, ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज आरोपी के निवास स्थानों ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी एवं जेरोन रोड, पॉवर हाउस के आगे, मेन रोड पृथ्वीपुर, निवाड़ी में सर्च कार्यवाही की जा रही है. सर्च कार्यवाही में अभी तक आरोपी के यहां से नेहरू वार्ड पृथ्वीपुर सिमरा जेरोन मुख्य मार्ग पर मकान, कृषि भूमि 1.16 एकड़, कृषि भूमि 1 एकड़, कृषि भूमि 2.3 एकड़, एक जेसीबी, दो एक्सयूवी और तीन मोटर साइकिल की जानकारी मिली है।
वहीं दूसरे मामले में मण्डला के नैनपुर निवासी समिति प्रबंधक गणेश जायसवाल द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 600 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है, प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी गणेश जायसवाल एवं इनकी पत्नि अनीता जायसवाल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद आज शनिवार की सुबह आरोपी के निवास स्थान रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे नैनपुर एवं आरोपी के इटका स्थित दुकान में सर्च कार्यवाही की जा रही है, सर्च कार्यवाही के दौरान आरोपी के यहां से वार्ड नं.-7 इटका, नैनपुर, मण्डला में मकान एवं गोदाम क्षेत्रफल 1830 वर्ग फुट वार्ड नं.-15 बड़ी खेरमाई के पीछे, निवारी, नैनपुर, मण्डला में दुकान, मकान एवं वार्ड नं.-9 रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे, निवारी, नैनपुर, जिला मण्डला में गोदाम, दो मंजिला मकान, दो फोर व्हीलर, दो टू व्हीलर की जानकारी सामने आई है।