समस्तीपुर एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा, ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी आग

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। बनारस से चलकर मुंबई जा रही यात्री ट्रेन में अचानक आग लग गई, आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी, अच्छी बात यह है कि समय रहते यात्रियों ने गार्ड को जनरेटर कोच में लगने की सूचना दे दी, जिसके बाद जबलपुर (jabalpur) रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आने के बाद रेलवे कर्मचारियों के द्वारा आग बुझाई गई, बताया जा रहा है कि जनरेटर कोच में ओवर हीटिंग हो गई थी जिसके चलते आग लगी है।

यह भी पढ़े…काट रहा है नया जूता, घर में रखी इन चीजों से दूर करें अपने पैरों का दर्द

हालांकि रेल विभाग इस पूरे हादसे के कारणों में जुट गया है, बताया जा रहा है कि समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया, जानकारी के मुताबिक बनारस से मुंबई जा रही समस्तीपुर- टीटी स्पेशल ट्रेन (samastipur express train) के जनरेटर कोच में आग लग गई,आग को कुछ यात्रियों ने देखा और तुरंत गार्ड को इसकी सूचना दी, ट्रेन में मौजूद गार्ड ने जबलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को जानकारी देते हुए मौके पर कर्मचारियों को बुलाए जिसके बाद जनरेटर कोच में लगी आग पर काबू पाया गया।

समस्तीपुर एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा, ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी आग

यह भी पढ़े…Datia News : मई माह में मनी दतिया में दिवाली, गौरव दिवस के अवसर पर निकलेगी माँ पीतांबरा की शोभा यात्रा

इधर जनरेटर कोच में आग कैसे लगी इसकी रेल विभाग अब जांच करने में जुट गया है, जानकारी के मुताबिक जनरेटर से लगा हुआ यात्री कोई भी था अगर समय रहते हैं आग पर ध्यान नहीं दिया जाता तो निश्चित रूप से एक बड़ी घटना घट सकती थी,जनरेटर कोच में आग लगने के चलते ट्रेन 3 घंटे विलंब से जबलपुर स्टेशन से रवाना हुई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News