Jabalpur News : जबलपुर में आज सुबह नेपियर टाउन में अज्ञात लोग घर की खिड़की तोड़कर ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर में घुसे। जिसके बाद परिवार के लोगों से मारपीट करते हुए हजारों रुपए की नगदी सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
ओमती थाना का मामला
दरअसल, मामला ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन में रहने वाले दलबीर सिंह टुटेजा के घर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी घर पर रखे 20 हजार कैश और गोल्ड लेकर फरार हो गए है। इस दौरान घर पर मौजूद बुजुर्ग महिला ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने महिला के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जिसके सिर में 6 टांके लगे है।
मौके पर पहुंचे एसपी
घटना के बाद मौके पर एसपी टीके विद्यार्थी और एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, पूर्व डीजीपी स्वराज पुरी के घर के समीप मुस्कान हाईट्स के पास सुबह हथियारबंद 7 से 8 लोगों ने मिलकर ऑटो पार्ट्स व्यापारी के घर से 15 तौला जेवरात व नगदी चुराई है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट