Jabalpur : कबाड़ में तब्दील हुई 150 से अधिक मेट्रों बसें, रखरखाव के अभाव में दुर्दशा

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर शहर के यातायात को सुगम बनाने और यहाँ के बाशिन्दों को आसानी से उनकी मंजिल तक पहुँचाने के लिए जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनकरण मिशन के तहत जबलपुर शहर को करीब 11 साल पहले सिटी मेट्रो बस की सौगात मिली थी। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद शासन की यह महत्वकांक्षी योजना आज कबाड़ हो गई है। 150 बसों में से अधिकतर बसे रखरखाव के अभाव में कबाड़ हो गई हैं जिसके बाद पुनः अमृत योजना के तहत 200 बसे जबलपुर शहर में आने वाली हैं।

Balaghat :मौसम की बेरूखी से तीन तहसीलों में सूखे के हालत, किसानों ने सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।