जबलपुर, संदीप कुमार। मुख्यमंत्री के तेवर और मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की सख्ती के बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अतिक्रमणकारियों की निगाहें पर्यटन स्थलों पर भी जम चुकी हैं। ऐसे ही एक अतिक्रमण पर नाराजी जताते हुए एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) ने राज्य सरकार, जबलपुर कलेक्टर और जबलपुर एसपी को नोटिस जारी किया है।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (धुआंधार) भी अतिक्रमण की चपेट में (World famous tourist place Bhedaghat in the grip of encroachment) आ गया है। धुंआधार वाटरफॉल की खूबसूरती देखने दुनियाभर से लोग जबलपुर (Jabalpur News) पहुँचते हैं लेकिन यहाँ तक पहुँचने वाला रास्ता अतिक्रमण के कारण संकरा हो गया है। भेड़ाघाट क्षेत्र में संगमरमर की मूर्तियां बनाने वाले शिल्पकारों ने इसके खिलाफ एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
ये भी पढ़ें – केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च से हटेंगी सभी कोरोना पाबंदियां लेकिन..
याचिका में शिल्पकार संघ ने कहा कि धुंआधार तक पहुँचने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने से ना सिर्फ पर्यटकों और अन्य लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है बल्कि उनके व्यापर पर भी इसका विपरीत असर हो रहा है। याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार , जबलपुर कलेक्टर और जबलपुर एसपी को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है।