MP News : पूर्व मुख्य सचिव एस.आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से लगा करारा झटका

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के पूर्व मुख्य सचिव एस.आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur high court) से करारा झटका लगा है, केंद्रीय प्रशानिक अधिकरण (cat) के आदेश पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई की और पाया कि पूर्व मुख्य सचिव मोहंती के खिलाफ औद्योगिक लोन घोटाले का मामला है लिहाजा जांच पुनः हो इसकी हरी झण्डी दे दी है।

यह भी पढ़े…Navratri 2022 : व्रत में खाना है टेस्टी मीठा, तो बनायें ये स्वादिष्ट खीर

दरअसल, 15 माह की कमलनाथ सरकार ने इस घोटाले में एस.आर मोहंती को क्लीन चिट दे दी थी, प्रदेश की सत्ता बदलने के बाद शिवराज सरकार ने मोहंती के खिलाफ फिर से विभागीय जांच शुरु कर दी थी, इस पर मोहंती कैट यानि (केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण) की शरण में पहुंच गए थे, केंद्रीय प्रशानिक अधिकरण (cat) ने मोहंती के खिलाफ जांच कार्यवाई पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़े…Whatsapp Update: Whatsapp का नया ऑडियो मैसेजिंग फीचर बना देगा आपकी चैटिंग मजेदार, जाने यहाँ  

इसके बाद राज्य सरकार ने जबलपुर हाईकोर्ट में पूरे मामले को लेकर एक अपील दायर की थी, इसमें कहा गया था कि कैट एस.आर मोहंती को जो अंतरिम राहत दी है वो उसके ही एक पूर्व आदेश के खिलाफ है और अंतरिम राहत के रूप में उन्हें अंतिम राहत नहीं दी जा सकती,जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कैट यानि केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेश को रद्द कर दिया है,साथ ही हाईकोर्ट ने मोहंती के खिलाफ विभागीय जांच और अनुशासनात्मक कार्यवाई को सही ठहराया है, ऐसे में अब हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाई के रास्ते खुल गए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News