MP News : इस जिले में इंसान नही मशीन का अपहरण, जाने क्या है वजह

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। दूसरे राज्य के लोग अब मध्यप्रदेश में व्यवसाय करने से डरने लगे है वजह है असुरक्षा,हाल ही में तमिलनाडु निवासी एक व्यक्ति की बोरिंग मशीन कुछ हथियारबन्द लोग लूट कर ले गए जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने जबलपुर (Jabalpur) पुलिस अधीक्षक से की है,एसपी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें और जो भी अपराधी है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।

यह भी पढ़े…पीएम स्वनिधि योजना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेगा लाभ 

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु निवासी प्रभु शंकर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कुछ लोग उसकी बोरिंग मशीन को उठा ले गए है, प्रभु शंकर नाम का व्यक्ति मूलतः तमिलनाडु का निवासी है और मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी तक बोरिंग का काम कर चुका है, जबलपुर की संजीवनी नगर के पास वह बोरिंग का काम कर रहा था की बीती रात बोरिंग की मशीन का कोई अपहरण करके ले गए,पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में प्रभु शंकर ने बताया कि रात को 3 बजे 8 से 9 व्यक्ति दो कारों में रिवाल्वर हथियारों से लैस होकर आए और मशीन को ले गए,बोरिंग मशीन मालिक प्रभु शंकर उन व्यक्तियों को पहले से पहचानता भी है जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़े…MP Board : इस दिन घोषित होंगे 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम

तमिलनाडु निवासी प्रभु शंकर कमीशन पर बोरवेल मशीन चलाने के लिए पहले भी आरोपीयो को दे चुका था और करीब 2 लाख रु प्रभु शंकर को लेने आरोपीयो से लेने है इसके बाद भी न ही उसे रु मिले और अब तो उसकी मशीन तक आरोपी ले गए जिसके चलते वह सदमे है, बोरिंग मशीन के मालिक प्रभु शंकर ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से फरियाद लगाई है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उसकी बोरिंग मशीन उसे दिलवा दी जाए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News