MPPSC परीक्षा में स्वेटर-जूते-मोजे पहनकर जा सकेंगे परीक्षार्थी

Published on -

जबलपुर।  मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा रविवार 12 जनवरी को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जबलपुर शहर में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को स्वेटर और जूते-मौजे पहनकर प्रवेश की छूट संभाग आयुक्त ने दी है लेकिन उन्हें कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने भी दिया जाएगा। 

संभागायुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा ने आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में स्वेटर और जूते- मौजे पहनकर परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पर लगाये गए प्रतिबंध से छूट केवल इस बार के लिये वो भी ठण्ड और मौसम की प्रतिकूलता के  मद्देनजर दी जा रही है।संभागायुक्त द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने के पहले मुख्यद्वार पर उनकी कड़ी फ्रिस्किंग की जाये ताकि कोई भी परीक्षार्थी वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न कर सकें । आदेश में परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश देने के पूर्व भी परीक्षार्थियों की दुबारा फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं । आदेश में महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग केवल महिला सुरक्षा कर्मियों से ही कराने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में हाथ मे पहनने वाली घड़ी, बैंड ,कलावा , रक्षा सूत्र ,कमर में बांधने वाले बेल्ट, पर्स ,वॉलेट , बालों को बांधने वाले क्लचर , बैंड टोपी तथा मुंह मे कपड़ा बांधकर भी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है । ये प्रतिबंध इसलिये लगाए गए हैं  ताकि कोई भी वर्जित वस्तुएं या इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस परीक्षा केंद्र के भीतर न जा सकें ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News