लापरवाही: कोरोना संकट के बीच ड्यूटी से नदारद राजस्व निरीक्षक निलंबित

mp

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लापरवाही पर गाज गिरी है।कलेक्टर भरत यादव ने पिपरियाकलां तहसील शहपुरा के राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।बताया जा रहा है कि बेलखेड़ा चेकपोस्ट पर निगरानी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन के समय तक राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में अटैच किया गया है।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बेलखेड़ा चेकपोस्ट पर लगाई गई ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर भरत यादव ने पिपरियाकलां तहसील शहपुरा के राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबित राजस्व निरीक्षक को निलम्बन काल में अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है । जिला प्रशासन ने शासकीय कर्मचारियों को लॉकडाउन में किसी भी तरह की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके शहपुरा तहसील के राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल लापरवाही करते पाए गए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News