प्रदेश की जनता पर नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, वित्तमंत्री तरुण भनोत

जबलपुर।संदीप कुमार।

कमलनाथ सरकार अपना दूसरा बजट जल्द ही पेश करने वाली है।ऐसे में प्रदेश की जनता को आशा है कि इस वर्ष सरकार उन पर अलग से कोई टेक्स का बोझ न लादे।इधर मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने भी जनता से साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि इस बजट में प्रदेश की जनता पर कोई भी अतिरिक्त कर का बोझ नही पड़ेगा।उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नही है केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के साथ बजट को लेकर भेदभाव भी कर रही है।वित्त मंत्री की माने तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति भले ही कितनी भी खराब हो पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रीयो की तरफ से जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश की जनता पर किसी भी प्रकार का नया टेक्स नही लगाएंगे।

इधर सरकार के ऑडिट के रूप में फसे करीब 1700 करोड़ रु को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग रु नही दे रहे है ये हमारा फर्ज बनता है कि हम उनसे अपना टेक्स का पैसा ले क्योकि यही पैसा प्रदेश के विकास कार्य,सुरक्षा से जुड़ी स्कीम,प्रदेश के नए कार्यो पर काम आता है। ये पैसा हमारा हक है जिसे हम लेंगे।वही जानबूझकर कर डिफाल्टर बने लोगों पर भी वित्त मंत्री ने सख्ती बरती है।तरुण भनोट ने कहा कि जो सब कुछ जानते हुए भी सरकार का करोड़ो रु दबाये बैठे है उन पर भी हम कार्यवाही करने का मूड बना रहे है और जल्द ही ऐसे लोगो से कर का सारा पैसा वसूला जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News