ब्रेन से संबंधित बीमारियों के लिए अब नही जाना होगा दिल्ली-मुम्बई

जबलपुर।संदीप कुमार।

ब्रेन हेमरेज-ब्रेन स्ट्रोक जैसी घातक बीमारियों के ईलाज के लिए बड़े शहर मुम्बई-चेन्नई जाने का अब जरूरत नही पड़ेगी क्योकि मध्यप्रदेश में ही इस बीमारी का ईलाज संभव है और वो भी बहुत कम कीमत में।जबलपुर मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर वाई.आर यादव ने अपनी टीम के साथ ब्रेन के तीन सफल ऑपरेशन किए है हालांकि तीन में से एक ऑपरेशन जटिलता के चलते नही हो पाया पर उसकी हालत में भी कोई अंतर नही आया है।मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ वाई.आर यादव ने कहा कि ब्रेन के जो हमने ऑपरेशन किए है वो मध्यप्रदेश के अभी किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में नही हुए है इतना ही नही इस बीमारी के लिए जहाँ मुम्बई-चेन्नई में 10 से 12 लाख रु खर्च होते थे वो जबलपुर मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2 से ढाई लाख रु में हो रहे है वही इस ऑपरेशन में आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलता है।डॉ वाई.आर यादव ने बताया कि अभी तक ब्रेन के तीन ऑपरेशन किए गए है।जिसमे कि एक ऑपरेशन “एनोलिज्म” है जिसमे की दिमाग की नश कमजोर होकर फूल जाती है। वही दूसरा ऑपरेशन दिमाग की एवीएम(आरटीयू वीनस माल्फ़ियास)नामक बीमारी का किया गया और तीसरी बीमारी ब्रेन स्ट्रोक का हुआ है।ये तीनो बीमारी का सफल इलाज जबलपुर मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया है।माना जा रहा है कि ये तीनो ही ऑपरेशन मध्यप्रदेश में पहली बार जबलपुर मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किए गए है।जबलपुर में ब्रेन के ऑपरेशन होने के बाद अब मरीजो को दूसरे शहरों का रूख नही करना होगा क्योकि अब मेडिकल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही ये संभव है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News