जबलपुर वासियों के लिए खुशखबरी, अब मेडिकल कॉलेज में जल्द चालू होगा किडनी ट्रांसप्लांट

जबलपुर, संदीप कुमार। बीते कुछ दिनों पहले जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) को लेकर स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अनुमति देने से पहले निरीक्षण किया। जिसमें नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी विभागों की तैयारियां ठीक लगी। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें…20 अगस्त से मिलेगी Jabalpur को यह हवाई सौगात, इन बड़े शहरों से जुड़ेगी शहर की हवाई कनेक्टिविट

जबलपुर सहित समूचे महाकौशल के लिए यह खुशी की बात है। क्योकि अभी तक जबलपुर में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते अधिकतर लोग दिल्ली- मुंबई-नागपुर जैसे बड़े शहर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराते हैं। इतना ही नही कई लोग तो चाह कर भी साधनों की कमी के चलते दूसरे शहर जाकर किडनी फेल या फिर किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवा पा रहे थे। पर अब यह इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी विभाग के सतत प्रयास की वजह से संभव होता दिख रहा है। खास बात यह है कि किडनी ट्रांसप्लांट जबलपुर मेडिकल कालेज में आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपलब्ध रहेगा जिससे गरीब मरीजों के लिए यह इलाज मुफ्त में मिलेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur