जबलपुर| अगर आप क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और आपके साथ कोई खेलने वाला नहीं है तो आइए जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जहां पर की लोगो के लिए रेल्वे ने क्रिकेट जॉन बनाया है। अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने एक और प्रयास किया है जहां पर कि ना सिर्फ रेलवे की आमदनी बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को क्रिकेट का लुत्फ भी उठाने मिलेगा।
जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर यह क्रिकेट जॉन नेट प्रेक्टिस के लिए लगवाया गया है। जहां पर कि सिर्फ 50 रु देकर 3 ओवर तक नेट प्रैक्टिस का आप मजा ले सकते हैं।दर्शल पश्चिम मध्य रेलवे हमेशा अपनी आमदनी को किसी ना किसी तरह से बढ़ाने का प्रयास करता है इसी प्रयास में एक और पहल रेलवे ने की है। जहां पर की यात्री ट्रेन का इंतजार करते समय कुछ देर क्रिकेट का लुत्फ भी उठा सकते हैं।बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर पहला ऐसा रेल्वे स्टेशन है जहां पर की क्रिकेट नेट की व्यवस्था की गई है।अब जैसे जैसे लोगों को क्रिकेट नेट प्रैक्टिस की जानकारी लग रही है वैसे-वैसे लोग ऐसे खेलने भी आ रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट नेट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग लगातार इस क्रिकेट नेट प्रैक्टिस का लुफ्त उठा रहे हैं।