जबलपुर, संदीप कुमार। गौशालाओं को नगरीय सीमा क्षेत्रों से बाहर करने की मांग को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी में याचिका दायर की गई है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में नगरीय सीमा क्षेत्रों में गौशालाओं का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है जिससे भारी प्रदूषण हो रहा है।
इस याचिका में जबलपुर के वार्ड नंबर 79 के उमरिया में बन रहे हाईटेक गौशाला के निर्माण पर भी रोक लगाने की मांग की गई है। इसमें पूर्व में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ही निर्देशों का जिक्र किया गया है जिसमें डेयरियों को शहर से बाहर करने के निर्देश दिए गए थे। इस याचिका पर एनजीटी में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। याचिकाकर्ताओं की दलील है कि डेयरियों और गौशालाओं से निकलने वाले अपशिष्ट से प्रदूषण का खतरा बना रहता है लिहाजा शहरी क्षेत्रों में इनका संचालन जनहित में नहीं किया जाना चाहिए।