जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर सहित कई थानों में अपराध का पर्याय बन चुके चूहा और उसके दो साथियों को अधारताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अधारताल क्षेत्रा अंतर्गत विवेक पाण्डे उर्फ चूहा, अजय और आदित्य को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपियों पर हत्या का प्रयास, अवैध रूपयों की मांग कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट मारपीट एवं तोड़फोड़ के अपराध दर्ज है।
हर अपराध में चूहा उर्फ विवेक का साथ देते थे अजय और आदित्य
अधारताल थाना पुलिस के मुताबिक विवेक का साथ हर अपराध में आदित्य और निर्भय कनौजिया देते थे, तीनों के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे। आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में शातिर बदमाश विवेक पाण्डे एवं आदित्य कनौजिया तथा राहुल ठाकुर के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसमें जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा तीनों आरोयिों के अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में भेज दिया गया है।