जबलपुर में पुलिस ने पकड़े 3 गांजा तस्कर, 14 लाख का माल भी बरामद

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में उड़ीसा (Orissa) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रास्ते से शहर में गांजा (Cannabis) की आने वाली खेप को बरेला पुलिस ने देर रात 3 तस्करों के साथ पकड़ा है। तस्करों ने बोलेरो वाहन की छत पर गोपनीय तौर से एक रैक बनाकर रखा हुआ था। जिसमें वाहन के रैक में एक-एक किलो के गांजे के पैकेट बनाकर रखे हुए थे। वाहन से पकड़ा गया गांजा का वजन 71 किलो 500 ग्राम है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें…मुरैना पुलिस ने 3 नाबालिग चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 12 मोबाइल और 1 बाइक भी जब्त

बरेला टीआई सुशील चौहान ने बताया कि क्षेत्र से गुजर रही बोलरो को रोककर वाहन को चैक किया गया जा रहा था। वहीं वाहन में बैठे लोग पुलिस की जांच से भयभीत हो रहे थे। संदेह होने पर पूछताछ की गई तो उन्होने निजी कार्य से जबलपुर जाने की बात बताई। बोलेरो को 2 से 3 बार सर्च किया तो देखा कि छत की ओर अलग से कुछ हिस्सा जोड़ा गया है। तलाशी लेने में रैक के अंदर से गांजा के कई पैकेट मिले। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम खिलावन सिंह निवासी कटंगी, गुड्डा विश्वकर्मा निवासी मझौली एवं दिनेश लौधी बाकल जिला कटनी बताया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur