पुतला फूंकने के दौरान पुलिसकर्मी और कांग्रेसी नेताओं में जमकर हुई झड़प, वीडियो वायरल

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में फैली स्वास्थ्य अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की उस समय पुलिस से झड़प हो गई जब वो जिला प्रशासन का पुतला फूंक रहे थे।कांग्रेसी नेता और पुलिसकर्मी आपस मे इस कदर भिड़ गए कि सीएसपी और थाना प्रभारी को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

गोकलपुर में कांग्रेसियों ने दिया था धरना

मध्यप्रदेश में फैली अव्यवस्था और कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर सरकार की असफलता को देखते हुए कांग्रेसियों ने रांझी गोकलपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंकने की योजना बनाई थी जैसे ही कांग्रेसी पुतला फूंकने लगे वैसे ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने की कोशिश की इस दौरान पुलिस से कांग्रेसी नेताओं की झड़प हो गई।

बदसलूकी करने वाले नेताओं पर होगी कार्यवाही

सीएसपी रांझी कौशल सिंह के मुताबिक पुतला फूंकने के दौरान आग सड़क पर आ गई थी जिसे की पुलिसकर्मी बूझा रहे थे उसी दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं का पुलिसकर्मी से विवाद हो गया।सीएसपी ने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करना है इस पर विचार किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News