जबलपुर,संदीप कुमार। रेलवे (Railway) बोर्ड के चेयरमैन पीके कृष्णदास इन दिनों अपने साथ सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने जहां कल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और वर्ल्ड क्लास स्टेशन कमलापति का निरीक्षण कर यात्रियों का हालचाल जानना था तो वहीं आज बोर्ड की टीम जबलपुर में थी बोर्ड के चेयरमैन के साथ अन्य सदस्यों ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल स्टेशन कनेक्शन कर वहां के विकास को देखा इसके अलावा रेल में सफर कर रहे यात्रियों से भी उनकी समस्या और सुझाव पूछे।
यह भी पढ़े…Realme TechLife Convertible Air Conditioners : 55 डिग्री के टैम्प्रेचर में कमरा रहेगा कूल
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (Railway Board Chairman) पीके कृष्णा पहले मदन महल स्टेशन पहुंचे जहां पर की जबलपुर मंडल के अधिकारी स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात की इसके बाद वहां का निरीक्षण किया बोर्ड के चेयरमैन करीब 1 घंटे तक स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेते रहे वहीं कुछ जगह सुविधाओं को लेकर कमी पाई गई जहां पर उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिए बोर्ड के चेयरमैन ने महिलाओं कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं को जल्द ही दूर करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े…कांग्रेस का सवाल प्रदेश में दोहरी कानून व्यवस्था कैसे चलेगी? DGP से की मुलाकात
बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि कुरौना काल में यात्रियों की कुछ सुविधाएं बंद हो गई थी जिन्हें की शीघ्र शुरू किया जा रहा है खासतौर पर सीनियर सिटीजन को टिकट पर कंसेशन देने की तैयारी रेलवे ने पुनः कर ली है इसके अलावा पत्रकारों को भी रियायत टिकट में दी जाएगी हम आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पीके कृष्णदास अपने साथ सदस्यों को लेकर इंजनों पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं।