जबलपुर, संदीप कुमार। नवरात्रि पर्व पर सतना जिले के मैहर में स्थित माता शारदा के दर्शन हेतु जबलपुर रेल मंडल ने भक्तों को सौगात दी है, जबलपुर रेल मंडल ने नवरात्रि में माता के भक्तों के लिए न सिर्फ 16 ट्रेनों का मैहर स्टेशन में ठहराव दिया है बल्कि एक मेमू ट्रेन भी चला रही है, साथ ही जबलपुर से रीवा चलने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी नवरात्र की अवधि तक 3 अतिरिक्त कोच लगाए हुए है।
MP College: विभाग तैयार कर रहा मॉडल, सभी संकाय के छात्रों को मिलेगा लाभ, मंत्री मोहन यादव ने कही बड़ी बात
जबलपुर रेल मंडल के सीडीसीएम विश्वरंजन के मुताबिक नवरात्र पर्व में मैहर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की है जिसमे जबलपुर से सतना के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चला रही है, उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक संजय विश्वास के समक्ष प्रस्ताव आया था कि मैहर के मेले को देखते हुए एक स्पेशल मेमू ट्रेन नवरात्रि की अवधि में चलाई जाए, इस सुझाव को क्रियान्वयन करते हुए रेल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा था।
Neha Dhupia ने शेयर की अपने नवजात बेटे की पहली तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट
मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर मेमू ट्रेन न. 06609/06610 गुरुवार 7अक्टूबर से 20 अक्टूबर की अवधि के बीच जबलपुर से सतना के बीच 20 अक्तूबर तक चलेगी,यह ट्रेन जबलपुर से प्रातः 8:10 बजे रवाना होगी जो कि कटनी में 10:20 पर पहुंचकर मैहर स्टेशन 12:40 बजे तथा सतना में 13:10 पहुंचेगी,
सीडीसीएम ने बताया कि सतना से उसी दिन शाम को 17:30 बजे उक्त ट्रेन वापसी के लिए सतना से चलकर मैहर में 18.10 तथा कटनी में 19:25 बजे एवं जबलपुर में रात 22:00 बजे वापस आ जाएगी,
यह मेमू ट्रेन जबलपुर से सतना के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन में 8 कोच लगाए जाएंगे जो की पूरी तरह अनारक्षित रहेंगे जिसमें कि कोई भी यात्री साधारण यात्रा टिकट लेकर जबलपुर से सतना के बीच स्टेशनों पर यात्रा कर सकेगा।
अपाहिज माँ को बेटे कुएं मे धकेला, शादी के लिए पैसे ना देने से था नाराज
मैहर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबधंन ने जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01705/06 में भी 20 अक्टूबर तक तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, इसके साथ ही मैहर में ट्रेन नंबर 01055 /56कुर्ला गोरखपुर, कुर्ला- छपरा गोदान एक्सप्रेस न01059/60, मद्रास छपरा गंगा कावेरी न. 02669/90 , सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 027 91/92 तथा वलसाड से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 090 51/52, कुर्ला से गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05645/ 46, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस नंबर 090 45/46 तथा मुंबई से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 022 93/94 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 02 मिनट का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने स्वीकृत किया है।