जबलपुर, संदीप कुमार। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा (RRB NTPC Exam 2022) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विशाखापट्टनम-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था, परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा-राजकोट-रीवा के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Exam special train) चलाने का निर्णय लिया गया है।यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा तथा राजकोट दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी।
रेलवे से मिली जानकारी ट्रेन नंबर 02194 रीवा से राजकोट 10 जून को रीवा से रात्रि 22:40 बजे प्रस्थान करके सतना स्टेशन 23:50 बजे पहुंचकर अगले दिन मैहर स्टेशन 00:20 बजे, कटनी स्टेशन 01:25 बजे, जबलपुर स्टेशन 02:50 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 04:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 04:38 बजे, पिपरिया स्टेशन 05:15, इटारसी 06:40 बजे, होशंगाबाद 07:18 बजे, भोपाल 08:40 बजे, संत हिरदाराम नगर 09:13 बजे, शुजालपुर 10:14 बजे, उज्जैन 12:00 बजे, नागदा 13:08 बजे, रतलाम 13:50 बजे, गोधरा 16:30 बजे, छायापुरी 17:55 बजे, आनंद 18:35 बजे, अहमदाबाद 19:50 बजे, वीरमगांव 21:28 बजे, सुरेन्द्र नगर 22:35 बजे, वांकानेर 23:35 बजे और तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : नगरीय विकास और आवास विभाग में थोकबंद तबादले, कई अधिकारी इधर से उधर, देखे लिस्ट
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून (रविवार) को रात्रि में 23:05 बजे रवाना होकर वांकानेर स्टेशन 23:43 बजे पहुंचकर अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 00:51 बजे, वीरमगांव स्टेशन 01:54 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03:00 बजे, आनंद स्टेशन 04:29 बजे, छायापुरी स्टेशन 05:03 बजे, गोधरा स्टेशन 06:01 बजे, रतलाम स्टेशन 08:25 बजे, नागदा 09:33 बजे, उज्जैन 10:40 बजे, शुजालपुर 12:15 बजे, संत हिरदाराम नगर 13:43 बजे, भोपाल 14:10 बजे, होशंगाबाद 15:15 बजे, इटारसी स्टेशन 15:55 बजे, पिपरिया स्टेशन 17:10 बजे, गाडरवारा स्टेशन 17:43 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 18:18 बजे, जबलपुर स्टेशन 19:25 बजे, कटनी स्टेशन 20:50 बजे, मैहर स्टेशन 21:50 बजे, सतना स्टेशन 22:20 बजे और 23:25 बजे रीवा* स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 : जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC Second Class), 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC Third Class) , 11 शयनयान श्रेणी (Seepler Class), 03 सामान्य श्रेणी (General Class) तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे ।