JABALPUR NEWS : जबलपुर शहर में पुलिस ने उन दुकानों पर कार्रवाई की है जिनके संचालक तेज साउन्ड वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचते या गाड़ियों में लगाते है, पुलिस को लगातार आम रोड पर बुलेट, मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले मॉडीफाई सायलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी। कुछ आटो मोबाईल दुकान में तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने ऐसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाते हैं, वहाँ पर रेड मारी। गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 ए (3) में 1 वर्ष के कारावास से या 1 लाख रूपये तक के जुर्माने के दण्ड का प्रावधान है।
यहाँ हुई कार्रवाई
पुलिस ने शहर की 1-रसल चौक के पास पंजाब आटो स्पेयर, 2- सुपर आटो मोबाईल, 3- भवानी आटो मोबाईल, 4- हनी आटो मोबाईल, 5-श्वेता आटो मोबाईल, 6- बराट रोड फेैसी आटो मोबाईल, 7- बराट रोड पर जैन टावर के पीछे सलमान आटो मोबाईल, 8- नागरथ चौक रज्जू मिस्त्रीबुलेट बुलट , एवं 9 -थाना गोहलपुर अंतर्गत – दमोहनाका में बुलेट राजा दुकान तथा 10-थाना गढा अंतर्गत – बुलेट जोन आटो मोबाईल दुकानों में दबिश देते हुये दुकानों को चेक किया।
इन दुकानों में की कार्रवाई
थाना ओमती अंतर्गत भवानी आटो मोबाईल में बुलेट मोटर सायकिल में लगाने वाले तेज आवाज वाले 65 मॉडीफाई सायलेंसर रखे मिले, जो जप्त किये गये। सिटी अस्पताल के सामने रज्जू मिस्त्री बुलेट वाले की दुकान में बुलेट मोटर सायकिल में लगाने वाले तेज आवाज वाले 7 मॉडीफॉई सायलेंसर एवं सायलेंसरों में जोडकर आवाज तेज करने वाले 6 पाईप रखे मिले, जो जप्त किये गये। थाना ओमती में भवानी आटो मोबाईल संचालक कमल झामनानी उम्र 46 वर्ष निवासी पंचशील नगर तथा रज्जू मिस्त्री बुलट वाले दुकान संचालक शेख मकसूद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मण्डी मदार टेकरी हनुमानताल के विरूद्ध मोटर एक्ट की कार्रवाई की गई, थाना गोहलपुर अंतर्गत दमोहनाका स्थित बुलट राजा दुकान में बुलट मोटर सायकिल में लगाने वाले तेज आवाज वाले 8 मॉडीफाई सायलेंसर रखे मिले, जो जप्त किये गये।
थाना गोहलपुर में बुलट राजा दुकान संचालक अच्छू उर्फ मोह. जमील उम्र 46 वर्ष निवासी चांदनी चौक हनुमानताल के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 ए (3) के तहत कार्यवाही की गई, थाना गढा अंतर्गत बुटल जोन दुकान में बुलट मोटर सायकिल में लगाने वाले तेज आवाज वाले 8 मॉडीफाई सायलेंसर रखे मिले, जो जप्त किये गये। वही थाना गढा में बुलट जोन दुकान के संचालक रंजीत बग्गा उम्र 29 वर्ष निवासी गुडलक अपार्टमेंट हाथीताल के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई।