MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह को हाई कोर्ट से राहत, याचिका ख़ारिज

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह को हाई कोर्ट से राहत, याचिका ख़ारिज

जबलपुर, संदीप कुमार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया (Congress leader Ajay Singh Rahul Bhaiya) को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अजय सिंह के खिलाफ दायर हुई चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया।

दरअसल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शरदेन्दू तिवारी ने हाई कोर्ट (MP High Court) में याचिका दायर करते हुए अजय सिंह राहुल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तय सीमा से अधिक चुनाव में खर्च किया है। याचिका की आज सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पाया कि याचिका में उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे थे उनका सबूत याचिकाकर्ता पेश नहीं कर पाए हैं। लिहाजा अजय सिंह के खिलाफ दायर की गई चुनाव याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें  – नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े पर हाई कोर्ट सख्त, रजिस्ट्रार को निलंबित करने के आदेश

आपको बता दें कि अगर हाई कोर्ट कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया पर लगे आरोपों को सही पाता तो उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लग सकता था। गौरतलब है कि अजय सिंह राहुल ने 2013 में सीधी के चुरहट विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें – Indore : 50 टन दाल लेकर व्यापारी परिवार सहित गायब, 17 मिल मालिक पहुंचे पुलिस के पास