Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि एक महिला जब तहसीलदार के पास राशन कार्ड न बनने की शिकायत को लेकर पहुंची तो तहसीलदार ने महिला का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। वहीं अब यह मामला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना तक भी पहुंच गया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक ग्राम रामखरिया निवासी पूजा बर्मन नाम की महिला कई दिनों से अपने पति के साथ तहसील के चक्कर काट रही थी। जहां राशन कार्ड बनवाने के लिए महिला ने कई बार आवेदन भी दिया है, फिर भी महिला को तहसील कार्यालय से बार-बार भगा दिया जाता है। वहीं तेईस फरवरी को शाहपुरा तहसील कार्यालय में महिला एक बार फिर अपने पति के साथ पहुंची थी। इस दौरान महिला तहसीलदार राजेंद्र पटेल से मुलाकात की। इस दौरान तहसीलदार के द्वारा हीला-हवाला की गई। वहीं जब बात बढ़ने लगी तो तहसीलदार ने महिला से जबरदस्ती करते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इसके बाद महिला अपने पति और बच्चों के साथ थाना शहपुरा पहुंची और तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर थाना शहपुरा में मामले को दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट