बेटे-बहू ने किया बेघर तो भगवान गणेश ने दिया सहारा, अब SP भी कर रहे तारीफ

जबलपुर, संदीप कुमार। जब एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और बहू ने छोड़ दिया तो ऐसे कठिन समय में उसे सहारा दिया सिद्धिविनायक गणेश ने। हम बात कर रहे हैं जबलपुर की जहां अपनों से हारी एक बुजुर्ग महिला पहुंच गई भगवान गणेश के द्वार पर और जहां भगवान गणेश ने उन्हें ऐसा आशीर्वाद दिया कि वह आज अपनी कला के दम पर पूरे मध्यप्रदेश में ख्याति पा रही हैं।

Gwalior News : जनपद पंचायत मुरार की 60 ग्राम पंचायतों में हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन, मंत्री ने किया सम्मान

75 साल की गोमती प्रजापति को उसके बेटे-बहू ने अपनाने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गायत्री पीठ मंदिर पहुंच गईं और वहीं पर रहकर भगवान की सेवा करने लगी। इस दौरान उसकी मुलाकाल इंदौर से आए एक गणेश भक्त से हुई। उस गणेश भक्त ने गोमती प्रजापति को सुपारी से गणेश भगवान की मूर्ति बनाने की कला सिखा दी। बस फिर क्या था, कुछ ही दिनों में गोमती प्रजापति सुपारी वाले गणेश जी की मूर्ति बनाने मे इतनी निपुण हो गई कि वह आसपास रहने वाली महिलाएं और बच्चियों को भी इसकी ट्रेनिग देने लगीं।

गोमती प्रजापति दिन भर में 8 से 10 गणेश मूर्ति बना लेती हैं। इसे बेचकर उनकी जो भी कमाई होती है, उसका 15% वह गरीब बच्चों की शिक्षा में खर्च करती थी। इनके द्वारा बनाए गई मूर्ति की कीमत 111 रूपये है। एक मूर्ति बनाने में करीब 60 रूपये का खर्च आता है। इसमें से 35 रूपये वो अपने ऊपर खर्च करती हैं और 16 रूपये गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जमा करती हैं। आज उनके इस कार्य की तारीफ जबलपुर एसपी से लेकर समूचे प्रदेश मेंं हो रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News