जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में मरीज से एम्बुलेंस चालकों की गुंडागर्दी और मारपीट की घटना के बाद कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने सख्त रूख अपनाते हुए चालकों के खिलाफ एक्शन लिया है, गौरतलब है कि नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल काॅलेज में एंबुलेंस चालकों की गुंडागर्दी के कारण मरीज की मौत हो गई थी, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जबलपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें अब मेडिकल में निजी एंबुलेंस का संचालन नहीं होगा। साथ ही परिवहन विभाग निर्धारित किराये के आधार पर ही अब एंबुलेंसों का संचालन होगा। कलेक्टर के आदेश मिलते ही सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। घटना में उस वक़्त एम्बुलेंस संचालको की गुंडागर्दी देखने को मिली। जब जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज में रविवार रात एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालको ने मरीज के बेटे के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि विवाद के दौरान मरीज के ऊपर कुछ लोग गिर भी गए। जिसके चलते महिला मरीज की मौत हो गई। इधर मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें… Government Job 2022 : नर्स, असिस्टेंट एवं पदों पर निकली वैकेंसी, 26 मार्च से पहले करें अप्लाई
हालांकि इससे पहले भी लगातार कई घटनाएं सामने आई है लेकिन इसके बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रत्नेश कुररिया ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक एक्शन नहीं लिया था जबकि कोरोना काल में भी कई लोगों ने निजी एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी की शिकायतें की थी, लेकिन अब जब कलेक्टर ने आदेश दिए तो सोमवार शाम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने जिला चिकित्सालय एवं मेडीकल काॅलेज अस्पताल में निजी संस्थाओं की एंबुलेंस के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर के तीखे तेवर के बाद सीएमएचओ डाॅ. कुररिया ने समाधान ऑनलाइन में 100 दिवस से अधिक की शिकायतों की समीक्षा कर उनका तुरंत निराकरण करने के भी आदेश दिए।