MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कोरोना काल :पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर-भोपाल एवं कोटा से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

Published:
Last Updated:
कोरोना काल :पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर-भोपाल एवं कोटा से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात की व्यवस्था करने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जिसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल और कोटा स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं।

  • गाड़ी संख्या 01461/01462 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2021 को पुणे स्टेशन से 06:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी स्टेशन से 20:30 बजे अगले दिन जबलपुर स्टेशन 00.05 बजे, सतना 02:45 बजे होकर गुजरेगी। प्रयागराज छिवकी 05:45 बजे और दूसरे दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.04.2021 को भागलपुर स्टेशन से 22:00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 10:45 बजे, सतना 14:10 बजे, जबलपुर 17:15 बजे, इटारसी 21:15 बजे से गुजरेगी। तीसरे दिन भुसावल 02:10 बजे और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 07 शयनयान श्रेणी, 05 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल एवं जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

 

  • गाड़ी संख्या 01467/01468 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2021 को पुणे स्टेशन से 09:40 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 17:50 बजे, इटारसी स्टेशन 22:15 बजे अगले दिन भोपल 00:00 बजे, बीना स्टेशन 02.35 बजे होकर गुजरेगी। झांसी 04:55 बजे, लखनऊ 12:05 बजे और दूसरे दिन गोरखपुर 18:30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01468 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.04.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 21:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन लखनऊ 03:00 बजे, झांसी 10:10 बजे, बीना 12:30 बजे, भोपाल 14:45 बजे, इटारसी 17:00 बजे होकर गुजरेगी। भुसावल 21:45 बजे और तीसरे दिन 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

 

  • गाड़ी संख्या 01233 एलटीटी-छपरा एक तरफा एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.04.2021 को एलटीटी स्टेशन से 14:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन रतलाम 02:10 बजे, कोटा 07:30 बजे, सवाई माधोपुर 09:10 बजे, बयाना 11:30 बजे होकर गुजरेगी। आगरा फोर्ट 14:25 बजे, और तीसरे दिन 12:50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगें। यह गाड़ी रास्ते में ठाणे, बसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर रुकेगीं। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

रेल्वे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें और स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, हाथों को धोते रहें, प्रतिकार शक्ति बनाये रखें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 100 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।