Wed, Dec 24, 2025

देश भक्ति की भावना को जगाने निकाली गई एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा

Published:
देश भक्ति की भावना को जगाने निकाली गई एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा

सतना। पुष्पराज सिंह बघेल।

शाखा मैदान से पहली बार नगर के मुख्य मार्ग में एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई उंचेहरा द्वारा निकली गई जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।भारत माता की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। इसका आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बर्तमान समय में जिस तरह देश का वातावरण बना है उसको देखते युवाओ में देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है भटक रहे युवाओ को मुख्य धारा में शामिल करना उद्देश्य बताया जा रहा है । आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बर्तमान विधायक नागौद नागेंद्र सिंह ने देश के बर्तमान हालात पर अपने विचार रखते कहा कि किसी को डरने की जरूरत नही कुछ लोग सी ए ए के विरोध में गलत सन्देश फैला रहे है ।