पुलिस की कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप, 10 हाइवा समेत जेसीबी और कार जब्त

जबलपुर। अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश दे रहे है बावजूद इसके खनिज विभाग अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा था।यही वजह है कि अब अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस सड़को पर उतर आई है। पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन में लिप्त 10 हाइवा का जप्त किया है साथ ही पुलिस ने 1 जेसीबी,1 जीप और 1 कार भी बरामद की है।

अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार जबलपुर की शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुँच रही थी यही वजह है कि सीएम और वित्त मंत्री तरुण भनोत के निर्देश पर आज बेलखेड़ा थाना के कूड़ाघाट के पास अवैध खनन में लिप्त पुलिस ने 10 हाइवा सहित 1 जेसीबी और 1 कार मौके से जप्त की।पुलिस की आचानक हुई इस कार्यवाही से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।पाटन एसडीओपी रोहित केशरवानी की टीम ने रेत से भरे वाहन जप्त कर उनकी जानकारी न्यायलय में दे दी है।हम आपको बता दे कि अवैध खनन को लेकर पुलिस की ये बढ़ी कार्यवाही बताई जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News