यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस ट्रेन का जबलपुर समेत कई स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय

Published on -

जबलपुर,  डेस्क रिपोर्ट।  दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) के समय में बदलाव किया जा रहा है।  रेलवे ने जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों में इस ट्रेन का समय बदलने का निर्णय लिया है। परिवर्तित समय के बाद यह ट्रेन जबलपुर सहित जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों में 15 मिनट पहुंचेगी, यह व्यवस्था 27 अप्रैल से लागू होगी।  अभी से इसकी जानकारी इसलिए दी गई है, ताकि यात्री एकाएक बदलाव से परेशान न हो जाएं।

यह भी पढ़े.. जानिये, बच्चो को कैसे लगेगी वैक्सीन

अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है, हालांकि समय केवल दुर्ग से छूटकर भोपाल जाने वाली ट्रेन में किया है, रेलवे के अनुसार यह ट्रेन 27 अप्रैल से 15 मिनट पहले पहुंचकर रवाना होगी, अन्य स्टेशनों में इसके पहुंचने और छूटने का समय यथावत रहेगा।

इन स्टेशनों में 15 मिनट पहले पहुंचेगी ट्रेन

नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी साउथ स्टेशन में आधी रात के बाद 02.50 बजे पहुंचकर 02.55 बजे रवाना होगी, पहले यहां ट्रेन 3.10 बजे पहुंचती है, इसी तरह सिहोरा रोड में 03.23 बजे पहुंचकर 03.25 बजे छूटेगी, जबलपुर स्टेशन में पहुंचने का समय प्रात: 04.05 बजे निर्धारित किया गया, पहले इस स्टेशन में ट्रेन 4.25 बजे पहुंचती थी पर अब 04.15 बजे रवाना हो जाएगी, इसी तरह श्रीधाम स्टेशन में 05.03 बजे पहुंचकर ट्रेन 05.05 बजे रवाना होगी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News