जबलपुर से चलने वाली यह ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द, ये है बड़ा कारण

Pooja Khodani
Published on -
जबलपुर

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। रीवा-जबलपूर इन्टरसिटी ट्रेन (Rewa-Jabalpur Intercity Train) सहित पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल ने यहां से आने और जाने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों का आगामी आदेश तक रद्द कर दिया। जबलपुर रेल मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल मंडल जबलपुर से चल रही ट्रेनों में यात्री संख्या में भारी कमी के कारण जबलपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

MP Weather Alert : मप्र के इन संभागों में बारिश का अलर्ट, यहां ओलावृष्टि के आसार

रेल मंडल द्वारा ट्रेनों के निरस्त होने के चलते अब जबलपुर-लखनऊ, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित कुल आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैं। यात्रियों की कमी के चलते छह ट्रेनों के संचालन में भारी घाटा आ रहा था। इस कारण इन ट्रेनों को आगामी आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

 Indian Railway: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए 40 ट्रेनें शुरु, 10 मई से बुकिंग

ट्रेनों की लिस्ट

  • गाड़ी संख्या 02290-रीवा जबलपुर इंटरसिटी 13 मई ।
  • गाड़ी संख्या 02289-जबलपुर-रीवा इन्टरसिटी 13 मई ।
  • गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर इंदौर ओव्हर नाइट एक्सप्रेस 13 मई।
  • गाड़ी संख्या 02291 इंदौर जबलपुर ओव्हर नाइट एक्सप्रेस 14 मई ।
  • गाड़ी संख्या 05205 लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस 13 मई से।
  • गाड़ी संख्या 05206 जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस 14 मई से।
  • गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर हावड़ा शक्ति पुंज एक्सप्रेस 12 मई से।
  • गाड़ी संख्या 02192 हावड़ा जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 13 मई से।
  • गाड़ी संख्या 01651 जबलपुर सिंगरौली इन्टरसिटी 13 मई से ।
  • गाड़ी संख्या 01652 सिंगरौली जबलपुर इन्टरसिटी 14 मई से
  • गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर अम्बिकापुर इन्टरसिटी 13 मई से।
  • गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर जबलपुर इन्टरसिटी 14 मई से

अन्य राज्य जाने वाली यह ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

  • 02001- हबीबगंज दिल्ली शताब्दी (वाया झांसी-आगरा-मथुरा)
  • 02002- दिल्ली हबीबगंज शताब्दी (वाया मथुरा-आगरा-झांसी)
  • 02017- दिल्ली- देहरादून शताब्दी (वाया गाजियाबाद-मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार)
  • 02018- देहरादून-दिल्ली शताब्दी (वाया हरिद्वार-रूड़की-सराहनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद)
  • 02039- काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी (वाया हलद्वानी- लालकुआं- रुद्रपुर- रामपुर- मुरादाबाद- गाजियाबाद)
  • 02040- दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी (वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद- रामपुर- रुद्रपुर- लालकुआं- हलद्वानी)
  • 02055- दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी (वाया गाजियाबाद-मेरठ- मुजफ्फरनगर-देवबंद-टपरी- रूड़की-हरिद्वार)
  • 02056- देहरादून- दिल्ली जनशताब्दी (वाया हरिद्वार-रूड़की-टपरी-देवबंद-मुजफ्फरनगर- मेरठ-गाजियाबाद)
  • 02401- कोटा- देहरादून स्पेशल (वाया मथुरा-गाजियाबाद-मेरठ-मुजफ्फरनगर- रूड़की)
  • 02402- देहरादून-कोटा स्पेशल (वाया रूड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद- मथुरा)
  • 02433- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- निजामुद्दीन राजधानी (वाया झांसी-आगरा)
  • 02434- निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्ने सेंट्रल (वाया आगरा-झांसी)
  • 02441- बिलासपुर-दिल्ली स्पेशल (वाया झांसी)
  • 02442- दिल्ली- बिलासपुर स्पेशल (वाया झांसी)
  • 04041- पुरानी दिल्ली- देहरादून फेस्टिवल स्पेशल (वाया गाजियाबाद-पिलखुआ-हापुड़-गजरौला-बिजनौर-नजीबाबाद-लक्सर-हरिद्वार-रायवाला-दोइवाला)
  • 04042- देहरादून-पुरानी दिल्ली स्पेशल (वाया दोइवाला-रायवाला-हरिद्वार-लक्सर-नजीबाबाद-बिजनौर-गजरौला-हापुड़-पिलखुआ-गाजियाबाद)
  • 04047- सिद्धाबली स्पेशल (कोटद्वार- नजीबाबाद-बिजनौर-हलद्वार-गजरौला-हापुड़-गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली)
  • 04048- सिद्धाबली स्पेशल (पुरानी दिल्ली- गाजियाबाद-हापुड़-गजरौला-हलद्वार-बिजनौर-नजीबाबाद-कोटद्वार)
  • 04605- योगएन ऋषिकेश- जम्मू तवी स्पेशल (हरिद्वार- सहारनपुर)
  • 04606- जम्मू तवी योगएन ऋषिकेश स्पेशल (सहारनपुर- हरिद्वार)
  • 04609- हेमकुंट स्पेशल (वाया ऋषिकेश-हरिद्वार-रूड़की-सहारनपुर)
  • 04610- हेमकुंट स्पेशल (वाया सहारनपुर-रूड़की-हरिद्वार-ऋषिकेश)
  • 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05719/20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)
  • 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष (12 मई से रद्द)
  • 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News