जबलपुर, संदीप कुमार| साहब हमने हनुमानताल में भी चोरी की थी पर चोरी का पूरा माल चीता में तैनात दो पुलिसकर्मियों को दे दिया था, ये खुलासा गोहलपुर थाना पुलिस की पूछताछ में चोरो ने किया है| चोरो के इस खुलासे के बाद से हनुमानताल में हड़कंप मच गया है| वही मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी ने सीएसपी गोहलपुर को जांच के आदेश दिए है साथ ही चीता मोबाइल में पदस्थ दोनो पुलिसकर्मियों को मोबाइल से हटा दिया गया है|
गोहलपुर पुलिस ने पकड़े चोर बताई चीता की दास्तां
दरअसल, गोहलपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए लाखो रु के जेवरात के साथ दो चोरो को गिरफ्तार किया था | गोहलपुर पुलिस ने चोरो से की पूछताछ में खुलासा किया कि हनुमानताल थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने चोरी का माल जिसे की उंन्होने चुराए थे वह उनसे लेकर बिना कार्यवाही के छोड़ दिए थे|
चीता मोबाइल में तैनात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
गोहलपुर पुलिस के द्वारा हुए खुलासे के बाद चीता मोबाइल में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों को एक्टिव ड्यूटी से हटाकर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है| एसपी के निर्देश पर गोहलपुर सीएसपी अभी जांच कर रहे हैं कहा जा सकता है कि जांच के बाद चीता मोबाइल में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है|