MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जानिए किस रिचार्ज प्लान में मिलेगा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन? कॉलिंग और डेटा का भी जबरदस्त फायदा

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ कॉलिंग और डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं तो Jio, Airtel और Vi के खास रिचार्ज प्लान्स आपके लिए मौजूद हैं। लेकिन कौन-सा प्लान आपके पैसे का सबसे अच्छा इस्तेमाल कराएगा? जानिए किस कंपनी का ऑफर है सबसे फायदेमंद और आपकी जरूरतों के हिसाब से बेस्ट।
जानिए किस रिचार्ज प्लान में मिलेगा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन? कॉलिंग और डेटा का भी जबरदस्त फायदा

आजकल टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित नहीं हैं। अब ये कंपनियां एंटरटेनमेंट के मोर्चे पर भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। खासकर Netflix जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस यूजर्स को जोड़ने का बड़ा जरिया बन चुका है। Jio, Airtel और Vi तीनों कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन दे रही हैं। लेकिन हर प्लान के फायदे और कीमत अलग हैं। तो चलिएजानते हैं किस प्लान में है आपकी पसंद का फुल ऑन फायदा।

रिलायंस जियो का 1299 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का 1299 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का फायदा मिलता है। खास बात यह है कि इसमें Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है। इसके साथ ही JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलता है।

Airtel का 1798 रुपये का प्लान

वहीं, Airtel का 1798 रुपये का प्लान भी 84 दिनों के लिए वैलिड है। इसमें हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं। Airtel का खास फायदा यह है कि इसमें Netflix का Basic प्लान मिलता है, जिससे आप मोबाइल के साथ-साथ टीवी और लैपटॉप पर भी Netflix देख सकते हैं। साथ में Airtel Xstream, Hellotunes और Apollo 24/7 Health Services भी फ्री दी जाती हैं।

Vodafone Idea (Vi) का 1599 रुपये का प्लान

अगर बात करें Vodafone Idea (Vi) की, तो 1599 रुपये का प्लान है जिसमें रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इसमें भी Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही, वीकली डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, जो अनयूज्ड डेटा को अगले हफ्ते ट्रांसफर कर देती है।

Netflix के लिए चुने ये

अगर आप कम बजट में Netflix एक्सेस चाहते हैं तो Vi का 1599 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो सिर्फ मोबाइल पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

अगर आप टीवी या लैपटॉप पर भी Netflix का मजा लेना चाहते हैं तो Airtel का 1798 रुपये वाला प्लान बेहतर रहेगा। इसमें ज्यादा डेटा भी मिलता है, जो हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट है।