जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में एक युवक के बैग से दिन दहाड़े 3 महिलाओं ने 2 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना सिहोरा थाना के झंडा बाजार की है। महिलाओं द्वारा रुपये निकालने की वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक ने सिहोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस अब महिलाओं की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पिपरिया पौड़ी निवासी सुभाष कुमार ने सोमवार की दोपहर स्टेट बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर अपने बैग में रख लिए। उसके बाद सुभाष किराना दुकान में कुछ खरीदने चला गया। जब वह सामान खरीद रहा था तभी अचानक तीन महिलाए आई और उसे घेर लिया। उसमे से एक महिला ने बड़ी ही सफाई से सुभाष का बैग खोला और उसमें रखे 2 लाख रुपये निकाल कर चलते बनी। थोड़ी देर बाद सुभाष को पता चलता है कि उसके बैग में रखे रुपये निकाल लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – ट्रैफिक जाम में फंसी गर्भवती तो फरिश्ता बनकर आई दाई मां, ऑटो में बेटे ने दिया जन्म
घटना के बाद सुभाष ने सिहोरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।