मेडिकल स्टोर से नशे का कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार

संदीप कुमार/जबलपुर। युवाओं को जहरीला नशा परोसने वाले दो युवकों को क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में लंबे समय से नशीला इंजेक्शन बेचा करते थे। खास बात ये है कि आरोपी युवाओं को मुँह मांगे दामो में ये नशा उन्हें दिया करते थे।

क्राइम ब्रांच एएसपी शिवेश बघेल ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि अम्बेडकर कालोनी अधारताल में शिफा मेडिकल स्टोर के नाम से एक दवा की दुकान चलाने वाला बिलाल अहमद बिना डाक्टर की सलाह के नशीले इंजेक्शन ल्यूपेजेसिक एवं एविल इंजैक्शन का एक सैट 150 रूपये में बेचता है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 300 इंजेक्शन खरीदने के लिए शिफा मेडिकल स्टोर पर भेजा जहाँ कुछ देर रूकने के बाद एक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर स्टोर पहुंचा। पुलिस ने दोनों युवकों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा एक युवक बिलाल अहमद था तो दूसरे का नाम विक्की चौधरी है। दोनों युवकों के पास से पुलिस को 250 ल्यूपेजेसिक एवं 50 एविल के इंजेक्शन मिले जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियो के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 328 भादवि. तथा ड्रग्स एवं कास्टोमेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News