Jabalpur News: जबलपुर में यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक पहल की शुरूआत की है। जिसको लेकर 1 जनवरी 2024 से शहर में दो सीटबेल्ट और हेलमेट जोन बनाए गए थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस को इन दोनों ही जोन में जब काफ़ी अच्छे रिजल्ट मिले तो दो अन्य जोन 10 जनवरी 2024 बुधवार से शुरू किए गए हैं। जबलपुर शहर के गोरखपुर छोटी लाइन से आजाद चौक और त्रिपुरी चौक से मेडिकल चौराहा तक सीट बेल्ट और हेलमेट जोन बनाया गया है। शहर में अब कुल चार जोन ऐसे हो गए है, जहां से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए बिना निकलने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन ने बुधवार को जोन का किया निरीक्षण
बुधवार को ट्रैफ़िक एएसपी प्रदीप शेड़े, एएसपी कमल मौर्य ने दोनों ही सीटबेल्ट-हेलमेट जोन का निरीक्षण किया। एएसपी प्रदीप शेड़े ने बताया कि 1 जनवरी को सीजी बंगले से इलाहाबाद बैंक चौक और भारत माता चौक से गणेश चौक तक दो जोन बनाए थे। बीतें 9 दिनों में ही काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है। यही वजह है कि आज से शहर में दो और क्षेत्रों में जोन बनाए जा रहें हैं। वहीं एएसपी का कहना है कि अभी लोगों को समझाईश दी जा रहीं है कि बिना सीट बेल्ट के कार और बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य चालान करना नहीं बल्कि यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यही वजह है कि धीरे-धीरे शहर में अलग-अलग क्षेत्र में सीट बेल्ट और हेलमेट जोन बना रहे हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट