Jabalpur News : कटनी जेल में धारा 498 ए, 304 बी दहेज का विचाराधीन कैदी आज जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फरार कैदी का नाम संतू उर्फ छोटू है, जिसे कि डेंगू के इलाज के लिए कटनी जेल से 25 अक्टूबर 2024 को इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी में भर्ती करवाया गया था। सुधार ना होने के कारण 26 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज लाया गया। आज सुबह बंदी संतू सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जैसे ही जानकारी जबलपुर गढ़ा थाना पुलिस को पहुंची तो उन्होंने भी आसपास तलाश किया, पर वह नहीं मिला। कटनी जेलर की शिकायत पर बंदी संतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। इधर ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर कटनी जेलर की शिकायत पर एसपी ने निलांबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से संतू की तबियत लगातार बिगड़ रही थी। जांच करवाया तो उसका डेंगू पॉजिटिव निकला। इलाज के लिए पहले विचाराधीन बंदी को तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। आज हवालाती बंदी संतु उर्फ छोटू भूमिया की सुरक्षा मे तैनात रक्षित केन्द्र कटनी के आरक्षक अमित सिंह उसे शौच के लिए ले गए। बंदी ने अंदर से दरवाजा बंद किया और फिर बगल में लगे आपातकालीन दरवाजे से भाग निकला। बंदी की सुरक्षा में लगी टीम ने उसे पूरे मेडिकल में तलाश किया पर जब वह नहीं मिला तो शिकायत गढ़ा थाना पुलिस से की गई। गढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए चार पुलिसकर्मी भी कटनी जिले से जबलपुर आए थे, और 24 घंटे साथ में थे। थाना प्रभारी के मुताबिक लगातार उसकी तलाश की जा रही है, उन्होंने यह भी माना कि सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है।
4 पुलिसकर्मी निलंबित
बंदी के मेडिकल कॉलेज से भागने के मामले में इधर कटनी एसपी ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक को निलाबिंत कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मुल्जिम उपचार सुरक्षा डूयटी में बरती गई घोर लापरवाही के कारण प्रधान आरक्षक दिनेश रजक, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक जयंत कोरी और आरक्षक राजेश कोरी को तत्काल निलांबित कर दिया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट