MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह की बेटी वंदना कुलस्ते सड़क हादसे का शिकार

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:

Jabalpur-Union Minister Faggan Singh Kulaste’s daughter victim of road accident: जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है यहाँ  केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गई है, बताया जा जा रहा है कि जबलपुर के डुमना रोड पर हुए एक हादसे में वंदना कुलस्ते की कार पेड़ से टकरा गई है, वंदना कुलस्ते डुमना एयरपोर्ट जा रही थीं।

तेज रफ्तार कार टायर फिसलने से हुई अनियंत्रित

स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार कार टायर फिसलने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, तेज आवाज सुनकर लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, सड़क हादसे में वंदना कुलस्ते सहित 4 लोग घायल हुए है, सभी घायलों को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, घटना में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की बेटी वंदना के अलावा दिनेश उइके, हिमांशु, अनिकेत धुर्वे घायल हुए है।